टेबलेट खरीदने वालों के लिए शाओमी (Xiaomi) एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आई है , शाओमी (Xiaomi) ने एक बहुत ही अच्छा टैब Redmi Pad को लॉन्च किया है ।
जैसा कि Mi Store पर इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है इसमें आपको 26.94cm (10.61) 1 बिलियन कलर 90Hz की डिस्पले देखने को मिलेगी साथ ही कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का का rear कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा । इसमें आपको Quad स्पीकर Dolby Atoms साथ मिलेंगे साथ ही इसमें Mediatek का हेलिओ G99 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्राइड 12 पर काम करेगा । इसमें आपको 8000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ में आपको फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा ।
कीमत की बात करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट किए गए हैं पहला (6GB+128GB) इसकी कीमत ₹19999 है , दूसरा (4GB+128GB) इसकी कीमत ₹17999 है और तीसरा (3GB+64GB) इसकी कीमत ₹14999 है इनको आप mi-store से खरीद सकते हो ।