लॉन्च होगा इंडिया का पहला मल्टी-कलर चेंजिंग स्मार्टफोन Tecno करेगी 15 सितंबर को बड़ा धमाका,
लॉन्च होगा Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition ये स्मार्टफोन इंडिया का पहला ऐसा फोन होगा जो मल्टी-कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ उतारा जाएगा.
लॉन्च से पहले देखिए कंफर्म फीचर्स की लिस्ट. इसी हफ्ते भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. इसकी सबसे बड़ी खूबी की बात करें तो ये फोन इंडिया का पहला मल्टी-कलर चेंजिंग स्मार्टफोन है,
लॉन्च होगा इंडिया का पहला मल्टी-कलर चेंजिंग स्मार्टफोन
इसका मतलब यह हुआ कि इसका बैक पैनल देखते ही देखते रंग बदल लेता है. टेक्नो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस मोंड्रियन एडिशन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है.
डिस्प्ले: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी.
बैटरी: 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
कैमरा: फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल RGBW+(G+P) सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है.
रैम और स्टोरेज: फोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से रैम को 13 जीबी तक बढ़ा सकेंगे और साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.