Online Taza Khabar
Other

NIA ने श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे पर किया मुकदमा दर्ज, तमिलनाडु में हिंसा की साजिश का है आरोप

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु (Tamilnadu) में श्रीलंका (Srilanka) के आतंकवादी संगठन लिट्टे की तर्ज पर संगठन बनाने और तमिलनाडु में हिंसा की साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu police) ने सलेम जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया था.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तमिलनाडु की सलीम जिले की थाना ओमलूर पुलिस ने 19 मई 2022 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज किया था. इस मुकदमे के तहत दो आरोपियों नवीन पुत्र मुथु निवासी सलीम और संजय प्रकाश पुत्र जयकमार  निवासी सलीम को गिरफ्तार किया गया था. यह दोनों एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे संदेह होने के कारण पुलिस ने इनकी मोटरसाइकिल को रोका. तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से दो पिस्टल गन पाउडर आदि बरामद हुए थे.

टीम में लोगों को भर्ती करने की कोशिश

इन दोनों से जब पूछताछ की गई कि इन लोगों ने यह सामान अपने पास क्यों रखा हुआ है तो पता चला कि यह दोनों श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे से प्रभावित हैं. इनका इरादा लिट्टे की तर्ज पर तमिलनाडु में एक आतंकवादी संगठन बनाना था और उसी की तर्ज पर तमिलनाडु में हिंसा करना था. जांच के दौरान यह भी पता चला यह लोग श्रीलंका के भी कुछ लोगों के संपर्क में थे. साथ ही यह लोग अपने माध्यमों से अपनी टीम में लोगों को भर्ती करने की कोशिश कर रहे थे.

Related posts

नोरा फतेही को मॉरीशस में मिस्ट्री मैन के साथ चिल करते हुए देखा गया

onlinetazakhabar

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का हुआ आयोजन, डीसी ने लोगों से की अपील

onlinetazakhabar

ऋषि कात्यान की बेटी बनकर लिया अवतार। माँ कात्यानी कहलाई। नवरात्र के छठ्ठे दिन की पूजा।

onlinetazakhabar

सर्दियों के लिए रोजाना खाना चाहिए ये एक फल, इम्यूनिटी-ब्यूटी समेत कई चीजों में ये होगा फायदे

onlinetazakhabar

मक्खन के फायदे,घरेलू नुस्खों में मक्खन का इस्तेमाल कैसे करें

onlinetazakhabar

ग्रहण काल में क्या करें और क्या न करें। जाने।

onlinetazakhabar

Leave a Comment