Online Taza Khabar
24 and Mission Impossible इंटरनेशनल प्रोजेक्ट न करने के पीछे है बड़ी वजह
मनोरंजन

24 and Mission Impossible इंटरनेशनल प्रोजेक्ट न करने के पीछे है बड़ी वजह

24 and Mission Impossible इंटरनेशनल प्रोजेक्ट न करने के पीछे है बड़ी वजह

Anil Kapoor Revelation On International Projects: अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपनी जिंदगी में कुछ नियम कायदे बना रखे हैं, जिनका वो शक्ति के साथ अनुसरण करते हैं. वैसे ही अनिल कपूर की जिंदगी में कुछ प्राथमिकताएं भी हैं. इस उम्र में अनिल कपूर अपने परिवार से ज्यादा दूर नहीं रहना चाहते है. ‘24 और मिशन इम्पॉसिबलः घोस्ट प्रोटोकॉल’ (24 and Mission Impossible: Ghost Protocol2011) जैसे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके अनिल कपूर से जब एक इंटरव्यू के दौरान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ खुलासे किए.

मेरे लिए फिल्म मेकर बहुत अहम हैं  ( 24 and Mission Impossible इंटरनेशनल प्रोजेक्ट न करने के पीछे है बड़ी वजह )

इंटरव्यू के दौरान जब अनिल कपूर से पूछा गया कि क्या आपको किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में देखने का मौका मिलेगा? इस पर अभिनेता ने कहा, क्यों नहीं? अगर कोई रोमांचक प्रोजेक्ट मेरे पास आएगा तो मैं जरूर करूंगा. इसके अलावा मेरे लिए फिल्म मेकर भी बहुत अहम है, कि वो मुझसे क्या चाहते हैं.

परिवार ही प्राथमिकता है 

अनिल कपूर ने आगे बताया कि मैंने यूके में बहुत सारे शो किए हैं और मुझे सभी बड़े प्लेटफॉर्म से प्रपोजल मिले हैं. लेकिन मेरी प्राथमिकता, मेरा परिवार है. जब भी मेरे लिए कोई बड़ा प्रपोजल आता है. मैं अपने परिवार की कंफर्मेशन लेता हूं. अगर वे हां कहते हैं, तो मैं वो करता हूं. मैंने पहले उनसे नहीं पूछता था. लेकिन अब मुझे उनसे पूछना है कि क्या मैं इतने महीनों तक उनसे दूर रह सकता हूं.

जुग जुग जियो को लेकर चर्चा में हैं अनिल कपूर  

अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. फिल्म में अनिल कपूर के साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आए. इसके अलावा इन दिनों अनिल कपूर, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल (Animal) की भी शूटिंग कर कर रहे हैं. जो इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

24 and Mission Impossible इंटरनेशनल प्रोजेक्ट न करने के पीछे है बड़ी वजह

24 and Mission Impossible

Related posts

एक्टिंग से ब्रेक लेंगे आमिर! इतने बड़े फैसला के पीछे की वजह का खुद किया खुलासा

onlinetazakhabar

‘इमरजेंसी’ में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे श्रेयस तलपड़े

onlinetazakhabar

अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आदित्य रॉय कपूर ने सादी के बारे में ये बात की

onlinetazakhabar

क्या रखेंगे आलिया-रणबीर अपनी बेटी का नाम? ऋषि कपूर से होगा खास कनेक्शन

onlinetazakhabar

आमिर खान ने रूसो ब्रदर्स, नेटफ्लिक्स के द ग्रे मैन के पूरे दल को घर पे गुजराती खाने की दावत दी

onlinetazakhabar

पंजाबी फिल्म अदाकारा दलजीत कौर का निधन, शोक की लहर

onlinetazakhabar

Leave a Comment