बच्चो के साथ सफर करना आसान नहीं होता। खासकर अगर बच्चे छोटे हो तो मुश्किल और भी बढ़ जाती हैं। इस आर्टिकल में हमने कुछ टिप्स दिए हे जो की आपको सफर के दरमियान मदद करेंगे। बच्चो को सिर्फ ट्रैन में ही नहीं बस और प्लेन में भी सँभालने में तकलीफ हो सकती है खासकर समस्या तब बड़ी हो जाती है जब सफर लंबा हो।
ट्रेन में अगर आप ऐसी कोच में है तो उस हिसाब से कपड़े पहनाए। स्लीपर में है तो उस हिसाब से कपड़े पहनाए।
सफर लंबा हो तो बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में घुमाते रहें। ताकि वे बोर न हो।
सर्दी के समय सफर हो तो उनके एक्स्ट्रा कपड़े लेकर ज़रूर चले।
अपने साथ बच्चे की हर तरह की दवाई का स्टॉक लेके चलें।
दूर का सफर हो तो कोशिश करें रात की ट्रेन हो ताकि थोड़ा खेल कर रात में बच्चा आराम से सो सकें।
बच्चो को खिड़की के पास या अनजान लोगो के पास न बिठाए।