Online Taza Khabar
Other

उम्र के साथ त्वचा को जवां रखने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें

जब आप 35 की उम्र को पार कर देती हैं तो स्किन से जुड़ी बहुत सी समस्याएं होती है। चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है। अगर आप अपनी त्वचा का सही तरीके से ध्यान नहीं रखते तो त्वचा बेजान सी हो जाती है। चेहरे के रोम छिद्र खुले रहते हैं। ऐसे में मुंहासे और दाग धब्बे भी ज्यादा दिखने लगते हैं। ऐसे में आपको सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। आज हम आपको कुछ खास टिप्स देंगे। इन्हें फॉलो करके आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं। इसके अलावा अपने चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं।

सही स्किन केयर के लिए रोजाना सुबह आपको अच्छे तरीके से चेहरे को क्लिन करना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए रात को सोने से पहले भी आप पानी पिएं। इसके अलावा अपने चेहरे की अच्छी तरीके से मसाज करें। इससे आपको फायदा होगा। इसके अलावा गुलाब जल और एलोवेरा जैसी चीजें भी स्किन को फायदा देती है। इन से बने फेस पैक का भी जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन के टेक्सचर में सुधार होगा। इसके अलावा आप को पर्याप्त नींद लेने चाहिए। अगर आप पूरी नींद नहीं लेते तो भी आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है इसलिए आप अपनी नींद पर पूरा ध्यान दें।

Related posts

पंजाब ने पहली बार 6 महीनों में 10 हज़ार करोड़ जी. एस. टी का आंकड़ा पार किया : चीमा

onlinetazakhabar

इन घरेलु तरीको से अनचाहे बाल हटाए,वैक्सिंग के दर्द से मिलेगा छुटकारा, त्वचा होगी चमकदार

onlinetazakhabar

सर्दियों में फट रही के स्किन तो जाने कुछ घरेलु उपाय।

onlinetazakhabar

DRDO मे निकली कई पदों पर बंपर भर्तियां सारी जानकारी यहाँ देखें

onlinetazakhabar

शरीर में विटामिन सी, हीमोग्लोबिन और आयरन की कमी है कारण, बार-बार नस चढ़ने को नजरअंदाज न करें

onlinetazakhabar

सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए घर पर ही बनाएं बॉडी लोशन, जानिए कैसे

onlinetazakhabar

Leave a Comment