मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो, बहुत जल्द करेगी अपना 5G नेटवर्क लॉन्च। एक प्रेस मीट के दौरान मुकेश अंबानी जी ने यह बात बताई की इस साल के एंड तक रिलायंस जियो लॉन्च कर सकता है अपना 5G नेटवर्क। जैसे की सब जानते है की Airtel ने 1 October 2022, को अपना 5G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। तो अब रिलायंस जियो कैसे पीछे रह सकता है।
हिंदुस्तान मे जियो के बहुत से उजर है। तो अगर रिलायंस 5G को पूरे देश में लॉन्च करने मे कामियाब हो गया तो वह और भी जयदा उजर को अपनी तरफ खिच सकता है। क्युकी यह सब जानते है की आने वाले समय में 5G का बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ जायेगी। क्युकी अब स्मार्ट फोन में भी 5G स्पोर्टिंग आने लगी है। इसलिए टेलीकॉम सेक्टर में भी competition बढ़ गया है। इसलिए रिलायंस की तरफ से यह बहुत बड़ा जठका दिया है।