जल्द होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पधादिकारियों के साथ बैठक करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में पूरी क्षमता और ताकत से जुटने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करी है की वो उनके जन्मदिन पर कीमती उपहार देने की बजाय सीधे उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग करे जिससे की निकाय चुनाव में होने वाले आर्थिक खर्चों को पूरा किया जा सके।
मायावती ने पार्टी पदाधिकारी को बड़े व खर्चीले आयोजन से बचने की सलाह दी और इसकी जगह करने छोटी-छोटी कैडर बैठकों का आयोजन करने का मशवरा दिया । उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं को धन्नासेठों की समर्थक अन्य पार्टियों की तरह शाहखर्ची नहीं करनी है क्योंकि यह बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता के साथ मजाक करने जैसा है।
गौरतलब है की मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को होता है। आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जी जान से चुनाव के वात भाजपा की मदद करता है लेकिन भाजपा सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों का कभी भी खुलकर विरोध नहीं करता। अब आरएसएस देश में फैली प्रचंड महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, हिंसा, तनाव और तमाम अव्यवस्थाओं से देश का ध्यान बंटाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण नीति और धर्मांतरण का राग अलाप रहा है।