Online Taza Khabar
मनोरंजन

फोर मोर शॉट्स प्लीज़ 3’ के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान,

हम बात कर रहे हैं ड्रामा, दोस्ती और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की। इस शो का तीसरा सीजन इस महीने दस्तक देने वाला है। इस शो में हमे एक बार फिर से सयानी गुप्ता कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू की दोस्ती का नया रंग रूप देखने को मिलेगा। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3’ के मेकर्स ने शो के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह शो इस महीने की 21 को रिलीज़ होगा। पिछले दोनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में दर्शक इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो की कहानी वहीं से से आगे बढ़ेगी, जहाँ इसका दूसरा सीजन खत्म हुआ था।

फोर मोर शॉट्स प्लीज के दोनों सीजन ने अपने बोल्ड कंटेंट के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पहले सीजन का प्रीमियर साल 2019 में हुआ था और दूसरा साल 2020 में आ चुका है। इस शो के बोल्ड सीन को लेकर ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रतिक्रिया सामने आई थीं। फिलहाल यह सीरीज एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ आ रहा है।

Related posts

सलमान खान से एड करवाने के लिए किया मोल भाव – ‘भिंडी खरीदने आयो क्या’

onlinetazakhabar

वेब सीरीज फॉर मोर शॉट्स 21 अक्टूबर को रिलीज होगी, बेसबरी से दर्शक कर रहे है इंतज़ार

onlinetazakhabar

मनोज कुमार जन्मदिन : देश के बटवारे ने बदली ज़िन्दगी,रिफ्यूजी कैम्प में बितायी राते

onlinetazakhabar

कंगना की दिवाली पोस्ट: इस साल मैंने जो महसूस किया वह सब कुछ वैसा ही था

onlinetazakhabar

कियारा आडवाणी जन्मदिन : सलमान ने दिया नाम, बचपन से ही कर रही हैं काम

onlinetazakhabar

माधुरी दीक्षित की पहली ओटीटी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, बनी पक्की गुजराती

onlinetazakhabar

Leave a Comment