Online Taza Khabar
व्यापार

पूरे दिन भारी उठापटक देखने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

Stock Market Closing On 04th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. गुरुवार सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद दिन के ट्रेड के दौरान भारतीय बाजारों में फिर से बड़ी गिरावट देखी गई. लेकिन बाजार बंद होने से पहले फिर से बाजार में खरीदारी लौटी और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 52 अंक नीचे गिरकर 58,298 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी केवल 6 अंकों की गिरावट के साथ 17,382 अंक पर बंद हुआ है.

बाजार में भारी उचार-चढ़ाव
इससे पहले सुबह भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेडिंग सेशन के दौरान मुनाफावसूली लौटने के चलते बाजार हरे निशान से लाल निशान में आ गया. एक समय सेंसेक्स दिन के अपने उच्चतम स्तर से सेंसेक्स 1135 अंक नीचे जा लुढ़का.निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखी गई. देखने को मिली है.निफ्टी अपने हाई से 330 अंक नीचे जा लुढ़का था. लेकिन बाजार में फिर खरीदारी लौटी और बाजार मामूली गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. फिलहाल निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ 17,260 पर ट्रेड कर रहा है. यानि निचले लेवल से बाजार में थोड़ी रिकवरी आई है.

सेक्टर का हाल
बाजार में आईटी, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स जैसे सेक्टर में जबरदस्त खऱीदारी देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर ने भी निचले लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई है. निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर लाल निशान में तो 31 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 16 शेयर हरे निशान में तो 14 लाल निशान में बंद हुए हैं.

चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो सन फार्मा 2.46 फीसदी, नेस्ले 2.39 फीसदी, इंफोसिस 2.20 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.33 फीसदी, विप्रो 0.76 फीसदी, महिंद्रा 0.66 फीसदी, टाटा स्टील 0.65 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

Related posts

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के वेतन में 250 फीसदी की बढ़ोतरी

onlinetazakhabar

शेयर मार्केट के किंग कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाल का हुआ निधन।

onlinetazakhabar

दशहरे से पहले मनी दिवाली, सेंसेक्स 1,277 अंक उछला, बैंकिंग और मैटल शेयर चमके

onlinetazakhabar

Bad Bank Will Remove SBI’s Trouble, In This Way, in 2022 Billions Of Rupees

onlinetazakhabar

कैसा हो सकता है इस सप्ताह का शेयर मार्केट जानिए एक्सपर्ट राय

onlinetazakhabar

Paytm Recruits 145 Students From Top MBA Colleges

onlinetazakhabar

Leave a Comment