Online Taza Khabar
गुना

दो साल पहले मरे हुए बकरे को लेकर दो परिवारों में दो साल से चल रहा है वाद विवाद

कहावत है कि जिंदा हाथी लाख का तो मरा हुआ हाथी सवा लाख का।  ऐसा ही कुछ हो रहा है जनजाति जिला बांसवाड़ा में। जहां एक दुर्घटना में मरे हुए बकरे को लेकर दो परिवारों में 2 साल से वाद विवाद चला आ रहा है। जिसमें पीड़ित परिवार को जहां मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उसको अब तक ₹50000 से भी अधिक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है । जिसका बकरा मर गया वह परिवार आए दिन दूसरे परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत से लेकर मारपीट तक करने पर आमादा है।
2 साल पहले मरे बकरे का विवाद दो परिवारों के बीच फिर बढ़ता जा रहा है। पीड़ित के घर में घुसकर पत्नी, बच्चों और माता-पिता से मारपीट की। थाने में पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर मारपीट के आरोप लगाए थे। आरोपी पक्ष का कहना है कि बकरे को मारने के बाद पीड़ित ने झूठी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके कारण कोर्ट कचहरी में उनके 50 हजार रुपए खर्च हो गए। घर में घुसकर हुई मारपीट के बाद पीड़ित परिवार ने गांव के पंचों की मदद ली। यहां आरोपी परिवार झूठी शिकायत से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई मांग रहा है। मामला बांसवाड़ा के घाटोल थाने का है।

जांच अधिकारी HC वीरभ्रद सिंह ने बताया कि एक दिन पहले ही मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच चल रही है। दोनों परिवारों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है। इससे पहले बामनपाड़ा निवासी राजमल पांडोर ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर को आरोपी विजयपाल पांडोर बाइक से निकलते समय उसे गालियां देकर निकला। बाद में परिवार के छह लोगों के साथ उसने घर पर धावा बोला। इसके बाद उससे, पिता नाकसी पांडोर, पत्नी कला देवी और पुत्री पायल से मारपीट की। समीपवर्ती रिश्तेदारों के शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए। मारपीट के बाद उन्होंने मामला गांव के पंचों के बीच रखा। वहां समझौता नहीं होने पर थाने पहुंचे हैं।
पीड़ित राजमल ने बताया कि दिसम्बर 2020 में आरोपी विजयपाल का बकरा किसी बीमारी से मर गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसके बकरे को कुछ खिलाकर मारने के आरोप लगाए। तब भी आरोपियों ने उससे मारपीट की थी। तब तत्कालीन खमेरा थाने में उसने शिकायत दर्ज कराई थी। तबसे अब तक मामला शांत था, लेकिन एक बार फिर आरोपियों ने हमला कर दिया।

Related posts

CO की संदिग्ध हालत में मिली लाश : खाना टेबल पर लगा था…अंदर से दरवाजा बंद था…..सुबह नौकरानी के आने पर खुला मौत का राज… पुलिस जांच में जुटी

onlinetazakhabar

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 7 लाख की घूस लेते उपयंत्री को दबोचा, सड़क निर्माण के भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

onlinetazakhabar

खेल खेल में युवक ने दोस्त के सिर में क्रिकेट के बैट से मारकर हत्या की

onlinetazakhabar

Ola Cabs की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी

onlinetazakhabar

सिकराय कस्बे में SBI बैंक का ATM उखाड़ ले गये बदमाश, CCTV कैमरे के तार काटने के बाद दिया वारदात को अंजाम

onlinetazakhabar

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में कानपुर छात्रावास का सफाईकर्मी गिरफ्तार: पुलिस

onlinetazakhabar

Leave a Comment