विधानसभा के चुनाव आने वाले हे और प्रधानमंत्री में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देते हुए नई 75000 सरकारी नौकरी का एलान किया है । इस रोजगार मेले के पहले चरण में उन सभी 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। धनतेरस के दिन हमारे प्रधानमंत्री 10 लाख लोगों को रोजगार मिल सके इसलिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
विधानसभा के जब भी चुनाव आते हे तब हर सरकार नयी स्किम लाती हैं। जिन 75000 लोगों की नियुक्ति हुई हे वे सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट ज्वाइन करेंगे। इसमें ग्रुप ए , ग्रुप बी और ग्रुप सी के लेवल के पदों की भर्ती होगी। उसमे सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस , सब इंस्पेक्टर , कॉन्स्टेबल , एल डी सी , इनकम टेक्स इंस्पेक्टर जैसे पदों को शामिल किया है। 14 जून 2022 को पीएम मोदी ने टवीट कर के ये जानकारी दी थी के अगले साल तक केंद्र सरकार अपने अलग अलग विभागों के लिए भर्ती करेंगी।