कुछ दिनो से इलॉन मस्क ट्विटर के अधीग्रहन को लेकर चर्चा में बने हुए है और इसी बीच खबर आ रही है कि इलॉन मस्क की अगुवाई में ट्विटर योजना बना रहा है की ब्लु टिक धारकों से (वेरिफाइड खाताधारकों से) अब 1660/- रूपया प्रति माह चार्ज लगायेगी।
– अब तक इस बारे में कोई अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है
हालांकि अब तक इस बारे में कोई अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है परन्तु ऐसा माना जा रहा है कि घोषणा होने के 90 दिनों के भीतर इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा अन्यथा ब्लू टिक हट जायेगा।
– एडवांस फिचर्स के साथ एड फ्री
इसीके साथ माना जा रहा है कि यह सब्सक्रिप्शन लेने वालों को किसी भी प्रकार की कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाई जाएगी और कुछ एडवांस फिचर्स भी मुहय्या कराया जायेगा।
– फेक अकाउंट पहचानने में होगी मदद
इलॉन मस्क के इस कदम से माना जा रहा है कि नकली यानि कि फेक अकाउंट पहचानने में बहुत मदद होगी पर इसी के साथ ट्वीटर के पास उनके वेरिफाइड युजर्स के सरकारी पहचान पत्रों का अनेक डाटा जमा हो जायेगा जो युजर्स वेरिफिकेशन के वक्त जमा करेंगे, अब यह डाटा ट्विटर के पास कैसे सुरक्षित रखा जाये इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।