Online Taza Khabar
राजनीतिक

ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा पी एम मोदी सलाह के बिना दुनिया नही करती कोई भी काम

दिल्ली । ब्यूरो न्यूज़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पी एम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कल मंगलवार को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाकर इसे दुनिया के लिए अपरिहार्य बना दिया है.उन्होंने पीएम के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया में कोई भी समस्या हो, जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान नहीं आता, दुनिया कभी भी समस्या पर अपना विचार तय नहीं करती. राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया के सम्मान में आयोजित तिरंगा उत्सव को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने सभी लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की. साथ ही शाह ने लोगों से अपने सोशल मीडिया खाते की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाने का अनुरोध भी किया. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान से देख रही है. साल 2014 से 2022 के बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है.” वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी की अहमियत की बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज दुनिया किसी भी मुद्दे पर तब तक कोई फैसला नहीं लेती, जब तक प्रधानमंत्री मोदी अपनी राय नहीं देते.” गृह मंत्री ने कहा कि भारत को इस तरह से सम्मानित देखने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लोगों ने अपने जीवन का बलिदान एक ऐसे भारत को देखने के लिए दिया, जो आत्मनिर्भर हो, जिसे अपने इतिहास पर गर्व हो, एक ऐसा देश जो न केवल अपना भविष्य बनाता है… ऐसे नए भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके सपने के अनुसार हो रहा है.” तिरंगा को लेकर उन्होंने कहा, “ये वही तिरंगा है जिसकी कसम खाकर सीमा पर देश का जवान अपना सर्वस्व बलिदान कर देता है. ये वही तिरंगा है जिसको देखकर देश के करोड़ों किसान पूरी दुनिया का पेट भरने के लिए पुरुषार्थ करते हैं. यही तिरंगा है जो देशवासियों के दिल में देश का निशान बनकर प्रस्थापित हुआ है.” शाह ने लोगों से तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए कहा, “मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सोशल मीडिया खाते की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाने का आह्नान किया है.” उन्होंने कहा कि उनका एक अन्य लक्ष्य भारत की सफलता की कहानियों को देश में हर किसी तक पहुंचाना और भारतीय लोकतंत्र की सफलता को दुनिया के हर हिस्से में फैलाना है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तीसरा लक्ष्य हर भारतीय के सामूहिक प्रयासों से 2047 तक भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाना है.

Related posts

मुझसे बात मत करो,” सोनिया गांधी ने संसद में स्मृति ईरानी से कहा: सूत्र

onlinetazakhabar

सरकार जनता को हिंदू-मुसलमान में उलझाना चाहती है: अखिलेश यादव

onlinetazakhabar

सिमरनजीत सिंह मान के भगत सिंह पर दिये गए बयान की आप ने की कड़ी निंदा

onlinetazakhabar

फरीदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह की रैली होगी ऐतिहासिक: कृष्ण पाल गुर्जर

onlinetazakhabar

प्रदेश के हर गाँव में होगा खेल का मैदान और ओपन एयर जिम : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

onlinetazakhabar

दिवाली के बाद में एक्सन में दिखेगी गहलोत सरकार बनाएगी चुनावी माहोल

onlinetazakhabar

1 comment

नरेन्द्र मोदी ही होंगे २०२४ | Online Taza Khabar August 4, 2022 at 12:33 pm

[…] पीएम मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित बीजेपी के सभी सात […]

Reply

Leave a Comment