Online Taza Khabar
गुना

आत्महत्या या हत्या?इंदौर में युवक की गोली लगने से हुई मौत।

युवक की मौत में कंफ्यूजन.पुलिस ने कहा मर्डर, परिवार वालो ने कहा आत्महत्या।

इंदौर में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। घटना को लेकर कई तरह की शंकाए उत्पन्न हो रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का फोन जब्त किया है। और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के बयान के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
Indore: जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के एमजी रोड थाना का बताया जा रहा है जहा एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है लेकिन पुलिस को 12 बजे घटना की जानकारी मिली।
पुलिस एमजी रोड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त किया। और मामले की जांच में लग गई है।
परिवार वालों ने बयान में बताया कि युवक कई दिनों से तनाव की स्थिति में था और आखिर में तंग आकर उसने बंदूक से खुद को गोली मार ली पर जब पुलिस ने व्यक्त किए हुए फोन की जांच की तो उसमें कोई भी सुसाइड नोट या आत्महत्या से जुड़ी कोई भी चीज मोबाइल में नहीं मिली।
इस मामले में एसपी विएस शर्मा का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है अभी तक यह 4 स्पष्ट नही है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

भोपाल की ऐतिहासिक मोती मस्जिद में चोरी: गुंबद का कलश पार करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

onlinetazakhabar

लिफ्ट दिया फिर कार में करी छात्रा से छेड़छाड़, कार से कूद कर बचाई इज्जत

onlinetazakhabar

अंकिता मर्डर केस :2 अक्टूबर को विपक्षी दलों द्वारा बंद का एलान, कांग्रेस का समर्थन

onlinetazakhabar

दुष्कर्म आरोपी को उम्रकैद की सजा, चार साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म

onlinetazakhabar

गुल्लक खरीदने गयी नाबालिग खून से लथपथ हालत में सरकारी गेस्ट हाउस में पड़ी मिली

onlinetazakhabar

मोगा पुलिस ने 2 किलो अफीम और दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

onlinetazakhabar

Leave a Comment